बिजनेसलीक्स…(13 October 2021 Agra News) शेयर बाजार हर रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. जानिए कितने शेयर बढ़त के साथ हुए बंद
कारेाबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखी गई. आज बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स ने पहली बार 60836 के स्तर को छुआ जबकि निफ्टी 18197 के स्तर तक कारोबार करता नजर आया. बाद में सेंसेक्स 452 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60737 पर और निफ्टी 170 अंक यानी 0.94 फीसद की तेजी के साथ 18162 के स्तर पर जाकर बंद हुआ. आज सुबह सेंसेक्स 60619 ओर निफ्टी 18097 पर जाकर खुला. 30 शेयर वाले सेंसेक्स के 22 शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बंद हुए. इनमें एमएंडएम के शेयर 5.17 प्रतिशत, पावर ग्रिड के 3.41 प्रतिशत और आईटीसी के शेयर 3.34 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार करते दिखे जबकि मारुति के शेयर में 2.46 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली. कारेाबार के दौरान आटो शेयर्स में जबर्दस्त तेजी दिखी. एनएसई पर आटो इंडेक्स 3.43 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा आईटी, मेटल शेयर्स् का भी बाजार को सहयोग मिला. आईटी इंडेक्स में 1.19 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स में 1.46 प्रतिशत की तेजी रही, लेकिन रियल्टी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ.