आगरालीक्स… आगरा में सोमवार को सोने के भाव में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों का बढ़ना जारी है। शेयर बाजार भी आज सुबह शुरुआती तेजी पर खुला है।
एमजी रोड स्थित लक्ष्मणदास के संचालक रोहिन हेमदेव के मुताबिक सोमवार को दोपहर सोना-99.5 के भाव 52,735 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना 99.99 के भाव 53,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे।
वायदा बाजार
वायदा बाजार में सोना 50,940 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर सुबह खुला, जो मामूली गिरावट के बाद दोपहर तक 51,078 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में तेज चमक आई है। चांदी सोमवार सुबह 63839 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर खुली जो 63,122 रुपये प्रति किलो के उच्चस्तर पर पहुंचकर दोपहर में 63,740 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
शेयर बाजार में शुरुआत में तेजी
शेयर बाजार में आज मिला-जुला असर रहा। शेयर बाजार सुबह हरे रंग के साथ खुला, जो शेयरधारकों के लिए राहतकारी रहा। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 207 अंकों की उछाल के साथ 40,716 अंको पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 11,973 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 809 शेयरों में तेजी और 326 में गिरावट आई है। मेटल बैंक, इन्फ्रा आदि के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बीएसई पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईपीसी, पावर ग्रिड, एचबीआई, इन्फोसिस और कोटक बैंक आदि शामिल हैं। लाल निशान वाले शेयरों में एक्सेस बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाइटन आदि रही।