आगरालीक्स…(15 January 2022 News) सपा—रालोद गठबंधन के सात और प्रत्याशी हुए घोषित. जानिए किस सीट से कौन है प्रत्याशी. आगरा की अभी चार विधानसभा सीटों पर घोषित होने हैं प्रत्याशी
यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई हे. इसमें सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. ये सभी प्रत्याशी रालोद के हैं.
ये हैं प्रत्याशी
थाना भवन से अशरफ अली (रालोद)
बुढ़ाना से राजपाल बालियान (रालोद)
मीरापुर से चंदन चौहान (रालोद)
मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी (रालोद)
शिकारपुर से किरनपाल सिंह (रालोद)
बरौली से प्रमोद गौड़ (रालोद)
इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर (रालोद)
आगरा की चार सीटों पर अभी बाकी हैं प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन से अभी आगरा की चार विधानसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित होना बाकी हैं. इनमें आगरा उत्तर, एत्मादपुर, फतेहाबाद और आगरा दक्षिण विधानसभा सीटें शामिल हैं, जहां प्रत्याशी घोषित होना बाकी हैं.