कान्सेप्ट फोटो
शुक्रवार दोपहर में आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस ने एक हॉस्पिटल में छापा मारा। यहां युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे। उन्हें हिरासत में ले लिया गया, पुलिस के छापे से होटल में अफरा तफरी मच गई। कापफी संख्या में स्थानीय लोग भी आ गए। यहां से युवक और युवतियों को पुलिस थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने सिकंदरा में चल रहे एक हॉस्पिटल के बेसमेंट में छापा मारा, यहां भी युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। होटल और बेसमेंट से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, सेक्स रैकेट के लिए युवतिया कहां से आई थी, कितने समय से यह चल रहा है, युवक कहां के रहने वाले हैं। इसकी छानबीन की जा रही है।
होटल में युवती के साथ पकडे थे नेता
सिकंदरा के होटल में एक नेता को एक युवती के साथ पकडा गया था, कमरे के टॉयलेट का गेट तोडकर युवती को बाहर निकाला गया था। वहीं, सिकंदरा की गलियों और आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकानों में सेक्स रैकेट चल रहे हैं। कई बार छापे में युवक और युवती पकडे जा चुके हैं, इससे स्थानीय लोग परेशान रहते हैं।
कश्मीरी बाजार के कोठे से मुक्त कराई थी युवतियां
पुलिस ने पिछले एक महीने में कश्मीरी बाजार के रेड लाइट एरिया से युवतियों को मुक्त कराया था। मुंबई, कोलकाता और नेपाल की इन युवतियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। इस मामले में कोठा संचालिकों और कई युवकों को पुलिस ने पकडा था।
Leave a comment