आगरालीक्स… आगरा में आटो पार्ट्स कारोबारी पर एसजीएसटी की जांच 1.3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय मिलने पर 28 लाख रुपये से अधिक का कर और अर्थदंड जमा कराया है।
आगरा में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रदीप कुमार हूरा के मैसर्स सुपर आटो सेल्स पर मंगलवार को एसजीएसटी की टीम ने जांच शुरू की। फर्म द्वारा आटो स्पेयर्स पाटर्स और लुब्रीकेंट आयक की खरीद बिक्री का काम है। देर रात तक एसजीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच में जुटे रहे।
1.3 करोड़ रुपये की कर अपवंचना पकड़ी गई
एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेन वन मारुति शरण चौबे का मीडिया से कहना है कि स्टॉक सहित अन्य दस्तावेजों की जांच करने पर 1.3 करोड़ रुपये की कर अपवंचना पकड़ी गई है। इसके आधार पर विभाग ने कारोबारी से 28.74 लाख रुपये जमा कराए हैं, इसमें कर और अर्थदंड शामिल है। जांच में मिले दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। टीम में संयुक्त आयुक्त बीडी शुल्का, उपायुक्त आरएन मिश्रा, सहायक आयुक्त केके तिवारी शामिल रहे।