एंटरटेनमेंटलीक्स…शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को उनके पैरो की वजह से किया जा रहा ट्रोल. यूजर्स बोलें— पैर ही तो सच्चाई है,बाकी तो मेकअप है.
सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है मीरा
बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की भी इंडस्ट्री में अलग पहचान है. मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है और अपने फैंस से जुड़ी रहती है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मीरा अपनी और फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती है और फैंस का भी उनको खूब प्यार मिलता है. मीरा के फैंस को उनकी फोटोज का बेसबरी से इंतजार रहता है इसीलिए उनकी फोटोज को उनके फैंस का काफी प्यार मिलता है. मीरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की जिसमें वह हर बार की तरह स्टनिंग लुक में नजर आ रही है पर तस्वीर में उनके पैरों के चलते यूजर्स ने उनको ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया है.
पैरो की वजह से हुई ट्रोल
मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हाल ही में अपने बेटे जैन के साथ फोटो शेयर की है. हालांकी फोटो में जैन नजर नहीं आ रहे है पर उनके पैर थोड़े—थोड़े नजर आ सकते है. मीरा भी जंपसूट और येलो बैग कैरी किए नजर आ रही है और काफी स्टनिंग नजर आ रही है पर उनके पैर को लेकर यूजर्स ने उन्हे ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया है.दर असल,फोटो में मीरा के पैर काले नजर आ रहे हे जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंटस के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है.

