मुंबईलीक्सलीक्स…शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर। रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड, जाने किसे क्या मिला..
बॉबी देओल बेस्ट खलनायक, संदीप बेस्ट निर्देशक
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स का आयोजन मंगलवार देर शाम ताज लैंड्स एंड में किया गया। शाहरुख और रानी मुखर्जी के अलावा बॉबी देओल के लिए बेस्ट खलनायक और संदीप रेड्डी वांगा को बेस्ट निर्देशक का खिताब मिला।
सैम बहादुर के लिए विक्की कौशल को अवार्ड
विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवार्ड फिल्म सैम बहादुर के लिए दिया गया। कार्यक्रम में नयनतारा, करीनी कपूर, सुनील ग्रोवर, आदित्य राय, अनिल कपूर, शाहिद कपूर आदि फिल्मी सितारे शामिल थे।
.