Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Shahrukh Khan’s son Aryan arrested at drugs party on cruise
आगराटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स​क्राइम

Shahrukh Khan’s son Aryan arrested at drugs party on cruise

नईदिल्लीलीक्स (03rd October 2021)… क्रूज पर कोकीन, चरस की पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का बेटा भी गिरफ्तार.

एनसीबी ने मारा छापा
गांधी जयंती पर मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करते गए आठ लोगों में से शाहरूख खान का बेटा आर्यन खान भी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार, कार्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया तो वहां पार्टी कर रहे लोगों के पास से एमडीएमए कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं भी हैं।

मुझे गेस्ट के रूप में बुलाया था: आर्यन
एनसीबी को क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है। इसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी दिख रहे हैं। आर्यन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया था। उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया है। आर्यन का दावा है कि आयोजकों ने उसके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। एनसीबी ने आर्यन का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी चैट्स को खंगाला जा रहा है।

लड़कियों से भी पूछताछ
ड्रग पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली से तीन बड़े कारोबारियों की बेटियां भी शामिल हुई थीं। इनके भी मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है।

इन्हें लिया गया हिरासत में
मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट. इन सभी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।

15 दिन पहले से ही थी सूचना
एनसीबी के डीजी अरबाज शेख ने बताया कि क्रूज पर पार्टी को लेकर शिपिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया और शिपिंग मिनिस्ट्री को डिटेल रिपोर्ट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर 15 दिन पहले गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके बाद इस आपरेशन को अंजाम दिया गया। एनसीबी की टीम यात्री के रूप मे क्रूज पर सवार थी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 13th March 2025 #Agra

आगरालीक्स….Agra News : 13 मार्च का प्रेस रिव्यू तीन आईआईटी, दो आईआईएम...

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

बिगलीक्स

Raipur News : Rs 1.50 crore cash found from Inova, Driver from Agra & Mathura arrested#Raipur

रायपुरलीक्स…Raipur News : आगरा के युवक की कार से मिले 1.50 करोड़...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

error: Content is protected !!