आगरालीक्स… अब नगर निगम में शास्त्रीपुरम और यूपीएसआईडीसी सिकंदरा सहित सात गांव शामिल हो गए हैं। मेयर नवीन जैन ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में आगरा नगर निगम के सीमा विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव में कुल सात राजस्व गांव के संपूर्ण क्षेत्र और आठ राजस्व गांव के आंशिक क्षेत्र को शामिल है। इसमें शास्त्रीपुरम योजना, अवधपुरी और यूपीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र भी हैं। कुल 16.12 वर्ग किमी क्षेत्र को शामिल किया गया है।
105 हो जाएगी वार्डों की संख्या
नए क्षेत्र शामिल होने से अब नगर निगम की सीमा में पांच से सात वार्डों का इजाफा होगा। अभी 100 वार्ड हैं।