नईदिल्लीलीक्स (18th October 2021 )… बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कराया मुंडन. नया लुक हो रहा वायरल. देखें वीडियो में.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिटनेस और अपने आउटफिट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। या यूं कहें कि वह हमेशा अपने फैंस को नए लुक में इंसपायर करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी का ऐसा ही लुक अब वायरल हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। जिसमें उनका सिर पीछे से मुंडवाया हुआ दिख रहा है। इसके बाद वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की रील
इस पर उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है। इसमें कहा है कि आप कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते। आपको रिस्क लेना ही पड़ेगा। चाहें वह अंडरकट बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट ट्राइबल स्क्वैट्स। यहां बताते चलें कि शिल्पा ने अपने इस नए हेयर कट को अंडरकट बज कट का नाम दिया है।
यूजर्स बोले, यह हेयर कट बेहतरीन
इंस्टाग्राम पर कुछ यूजर्स को उनकी यह नई हेयर स्टाइल पसंद नहीं आ रही तो कुछ को यह बेहतरीन लग रही है।