आगरालीक्स…आगरा की शिवांगी हैं फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ की किटी पार्टी क्वीन. घर बैठे आया फिल्म का आफर. ऋषि कपूर, परेश रावल, जूही चावला के साथ की शूटिंग….
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म् ‘शर्मा जी नमकीन’ 31 मार्च को एमजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी दर्शकों का काफी पसंद भी आ रही है. फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा, जूही चावला और परेश रावल जैसे अभिनेता भी हैं. लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि फिल्म की कहानी में किटी पार्टी का अहम एंगल है और फिल्म की यूनिट को किटी पार्टी के बारे में पूरी जानकारी दी है आगरा की रहने वाली किटी पार्टी क्वीन शिवांगी पेसवानी ने.खुद अभिनेत्री जूही चावला ने शिवांगी से कहा है कि इस फिल्म् की असली बॉस तो आप ही हैं. शिवांगी को यह फिल्म घर बैठे उनके टैलेंट के कारण आफर हुई है. शिवांगी ने इस फिल्म में एक पंजाबी महिला का किरदार भी निभाया है.

यूट्यूबर हैं शिवांगी
आगरा की रहने वाली शिवांगी पेसवानी बताती हैं कि वो एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने करीब चार से पांच साल पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाया. वह अपने यूट्यूब चैनल पर किटी पार्टी से संबंधित वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. किटी पार्टी में कौन—कौन से गेम खेले जाते हैं और किस तरह से आप किसी पार्टी को एंज्वॉय कर सकते हैं, यह सब शिवांगी अपने यूट्यूब पर डालती रहती हैं. शिवांगी सिकंदरा की रहने वाली है और घर में पति और दो बेटे हैं.

घर बैठे आया फिल्म का आफर
शिवांगी ने आगरालीक्स को बताया कि ‘शर्मा जी नमकीन’ फिल्म् की कहानी ही एक रिटायर्ड आदमी की लाइफ के ऊपर है जो बाद में खुद को बिजी रखना चाहता है. ऐसे में वह लेडीज किटी पार्टी में कुकिंग का काम करने लगते हैं. फिल्म् में किटी पार्टी का एक बेहद महत्वपूर्ण एंगल है और इसी महत्वपूर्ण एंगल को तलाशने के लिए फिल्म की टीम ने आगरा की किटी पार्टी क्वीन शिवांगी से संपर्क किया. शिवांगी ने बताया कि फिल्म् की टीम ने किटी पार्टी से संबंधित अपनी काफी रिसर्च की और उन्हें अपनी रिसर्च में उनका यूट्यूब चैनल काफी पसंद आया. शिवांगी ने बताया कि एक दिन उनके पास इस फिल्म् का आफर आया तो पहले तो उन्हें यह किसी के द्वारा किया गया मजाक लगा लेकिन जब टीम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह किटी पार्टी से संबंधित जानकारियां लेना चाहते हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया. मुंबई पहुंचने के बाद फिल्म की यूनिट ने शिवांगी से किटी पार्टी से संबंधित जानकारियां ही नहीं ली बल्कि फिल्म् में एक रोल आफर भी कर दिया.शिवांगी ने बताया कि अचानक आए इस रोल ने उन्हें शॉक कर दिया. फिल्म में वह कैसे एक्टिंग करेंगी इसको लेकर असहज थीं लेकिन फिल्म् की यूनिट इतनी शानदार थी कि कुछ ही देर में सब उनके दोस्त बन गए. फिल्म् के निर्देशक हितेश भाटिया ने भी शिवांगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ही किटी पार्टी की खूबसूरत असल दुनिया से अवगत कराया है. किटी पार्टी में किस तरह से कपड़े पहने जाते हैं, घ्र को कैसे सजाया जाता है, क्या गेम्स खेले जाते हैं और किस तरह का खाना बनाया जाता है, इन सब बातों पर शिवांगी पेसवानी की सलाह से ही फिल्म् में काम होता था.

आगरालीक्स ने जब शिवांगी से पूछा कि जूही चावला, ऋषि कपूर और परेश रावल जी के सामने अभिनय करना कैसा रहा तो इस पर उन्होंने बताया कि पहली बार जब जूही चावला जी आईं तो उनको फिल्म के सभी स्टारकास्ट से परिचय कराया गया. शिवांगी से जब जूही चावला मिलीं तो जूही ने कहा कि अरे शिवांगी फिल्म् की असली बॉस तो आप ही हैं. इसके बाद ऋषि जी भी आए, कुछ लोगों ने कहा था कि उनके सामने ज्यादा बोलना नहीं लेकिन शिवांगी ने कहा कि वह किसी तरह डरते हुए उनके पास गईं और उनसे एक सेल्फी लेने के लिए कहा तो उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा कि अरे सेल्फी की क्या जरूरत है, अब तो साथ में फिल्म् कर रहे हैं.

शिवांगी बताती हैं कि फिल्म के परेश रावल जी भी काफी शानदार व्यक्ति हैं. उन्होंने एक्टिंग के लिए उन्हें बिल्कुल भी नर्वस न होने की सलाह दी और यही कारण है कि इन दिग्गजों के अच्छे व्यवहार और फिल्म के सभी सदस्यों के कारण उनके लिए इस फिल्म में एक्टिंग करना काफी आसान हो गया. शिवांगी बताती हैं कि मेरे लिए तो यह एक अनदेखे सपने का सच होना जैसा है. फिल्मों में आगे काम करना है या नहीं, यह शिवांगी ने तय नहीं किया है लेकिन वह कहती हैं कि अगर कोई अच्छा काम आया तो वो जरूर करना चाहेंगी.

शिवांगी के इंस्टाग्राम पर हैं 1 लाख 19 हजार फॉलोवर्स
आगरा की शिवांगी पेसवानी का इंस्टाग्राम पर भी एकाउंट हैं जिसमें उनके एक लाख 19 हजार फालोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर वह फैशन आउटफिट के बारे में लोगों को जानकारियां देती रहती हैं.

- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Kitty party queen
- Shivangi from Agra is the kitty party queen of the movie 'Sharma ji namkeen'...#agranews
- Shivangi in Sharmaji Namkeen
- Shivangi Peswani Agra
- Shivangi Peswani in Sharma Ji namkeen