आगरालीक्स…तोरा चौकी बवाल मामले में मृतक के घर पहुंचे शिवपाल यादव. ग्रामीणों ने घेरा, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल…
प्रसपा नेता ने ग्रामीणों को दी सांत्वना
थाना ताजगंज क्षेत्र के तोरा चौकी में हुए बवाल के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मृतक युवक पवन यादव के घर पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव के पहुंचते ही ग्रामीण महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. महिलाओं का कहना था कि पुलिस ने रात को दबिश देकर उनके बेटों को उठा लिया है. किसी तरह उनको छुड़वा दो. शिवपाल सिंह यादव ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया को अपने संबोधन में कहा कि पुलिस ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रही है. निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है. उन्हें पकड़ा जा रहा है. ये गलत है. उन्होंने ग्रामीणों को सांत्वना भी दी कि निर्दोष लोगों को छुड़ाया जाएगा. इस दौरान प्रसपा के नितिन कोहली भी उनके साथ मौजूद रहे.
पोस्टर चस्पा कर पुलिस ढूंढ रही तोरा चौकी बवाल के उपद्रवी
थाना ताजगंज की तोरा चौकी में आगजनी और बवाल के बाद 16 आरोपियों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बीते रोज चौकी और थानों में बवालियों के पोस्टर चस्पा कर दिए गये हैं. इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिशें दे रही हैं, जानकारी मिल रही है कि इसके चलते ग्रामीण गांव छोड़कर रिश्तेदारियों में चले गये हैं. गांवों में केवल महिलाएं और बच्चों के अलावा बुजुर्ग की नजर आ रहे हैं. पुलिस द्वारा पोस्टर जारी होने के बाद हर कोई परेशान है. इधर इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की फुटेज के आधार पर आरोपियों के फोटो चस्पा किए गये हैं. जिससे आरोपी पकड़े जाये और कोई निर्दोष न फंसे. इसके लिए ग्रामीणों से फोटो की पहचान भी कराई जा रही है.