Shocking case in Agra. Seeing the train coming, the boyfriend pushed his girlfriend on track…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हैरान करने वाला मामला. ट्रेन को आता देख प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धक्का….पढ़ें पूरी खबर
आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रेलवे लाइन के किनारे किसी बात को लेकर झगड़ रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. गनीमत रही कि युवती ट्रेन की चपेट में नहीं आ, लेकिन वह घायल हो गई है. इधर वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों केा अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना थाना सिकंदरा—बोदला रेलवे फाटक के पास की है. आज शाम को रेलवे लाइन के किनारे एक युवती और युवक में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. तभी वहां से एक ट्रेन आती हुई युवक को दिखाई दी. इस पर गुस्से में आए युवक ने युवती को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. लेकिन युवती दूसरी तरफ जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इधर वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवती और पिटाई से चोटिल हुए युवक को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है. युवती हाथरस की रहने वाली बताई गई है जबकि युवक भोगीपुरा शाहगंज का रहने वाला बताया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.