Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Shocking: Mother and uncle killed 8 year old child in love affair…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मां ने देवर के साथ प्रेम संबंध बचाने के लिए अपने 8 साल के बेटे की हत्या करा दी. बच्चे ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. मां ने कहा—मार डालो
आगरा के पिनाहट में 8 साल के मासूम रौनक की हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बच्चे की हत्या में उन दो लोगों को अरेस्ट किया है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बच्चे की हत्या उसके चाचा भानू ने की थी और उसका साथ दिया था रौनक की मां ने. बच्चे की मां और चाचा भानू के बीच प्रेम संबंध था. दोनों को आपत्तिजनक हालत में रौनक ने देख लिया था. इसके बाद मां के कहने पर चाचा ने बच्चे की हत्या कपड़े कूटने वाली मोगरी से कर दी. इसके बाद शव को छत पर कट्टी में छुपा दिया. इसी डर से बच्चे की कपड़े से कूटने वाली मोगरी से सिर में मारकर हत्या कर डाली. सोमवार सुबह शव को बोरी में बंद कर छत से रस्सी के द्वारा नीचे फेंका गया था. शव मिलने के बाद मां और चाचा ने रोने का नाटक पुलिस के सामने किया था. जांच में पुलिस को इन दोनों के बारे में पता चला जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.
तीन दिन से था लापता
पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में करन सिंह रहते हैं. इनका 8 साल का बेटा रौनक शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था. काफी देर तक घर लौट कर न आने पर परिजनों को चिंता हुई, रौनक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. रौनक के लापता होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया. परिजनों के साथ ही पुलिस रौनक की तलाश में जुटे थे.
घर से कुछ दूरी पर बोरे में मिला शव
सोमवार सुबह करन सिंह के घर से कुछ दूरी पर एक बोरे में रौनक का शव मिला, उसके चेहरे पर मारपीट के निशान थे, तिलक भी लगा हुआ है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. बच्चे की हत्या की जांच को पुलिस पहुंच गई थी. बच्चे के माथे पर तिलक और बिंदी आदि लगे होने से आशंका जताई जा रही थी कि बच्चे की हत्या तंत्र मंत्र के लिए की गई है.