आगरालीक्स…श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को करें दान तो शान्त होंगे अशुभ योग. राशियों के अनुसार जानें—क्या करें दान. बता रही हैं ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा…
हम सभी अपने जीवन में कुछ न कुछ दान तो करते ही रहते हैं ताकि कुछ पुण्य कमा सकें. लेकिन किसी खास दिन और खास चीज का दान करने से कुण्डली के अशुभ योगों को नष्ट किया जा सकता है. दान करने से विपत्ति टलती है ये हम सभी लोग जानते हैं लेकिन किस व्यक्ति को किस चीज का दान करना शुभ फल देगा ये बात जरूर पता होनी चाहिए. इस बात का पता लगाने के लिये जन्मपत्री किस लग्न की है, ये पता करके आप जान सकते हैं कि किस चीज का दान करना आपको लाभ पहुंचायेगा. ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा से जानिए कि श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को किस लग्न के व्यक्ति को किस चीज का दान करें –
मेष: यदि आपका लग्न मेष है तो आप हरी चीजों का, हरी मूंग की दाल या दाल से बनी चीजों का, पौधों का दान करें तो आपके कर्जों , बीमारियों व कोर्टकेस से राहत मिलेगी.
वृष: यदि आपका लग्न वृष है तो आप बेसन से बनी चीजों का, हल्दी का, चने की दाल का या केले का दान करें तो संकट खत्म होंगे.
मिथुन: यदि आपका लग्न मिथुन है तो आप जलेबियां, शहद, नारंगी रंग के कपड़े या लाल मसूर की दाल का दान करें तो कर्जों व रोगों से राहत मिलेगी.
कर्क: यदि आपका लग्न कर्क है तो आप काले रंग के कपड़े, लोहे की किसी चीज का, काली उड़द की दाल, सरसों के तेल का दान करें तो शुभ फल प्राप्त होंगे.
सिंह: यदि आपका लग्न सिंह है तो आप बेसन से बनी चीजों का, हल्दी का, चने की दाल का या केले का दान करें तो संकट खत्म होंगे.
कन्या: यदि आपका लग्न कन्या है तो ईंटो का दान किसी निर्माण कार्य के लिये किया जा सकता है. बहुत बड़े संकटों से राहत मिलेगी.
तुला: यदि आपका लग्न तुला है तो साबुत मूंग दान करें. आपके नुकसान होना बन्द होंगे.
वृश्चिक: यदि आपका लग्न वृश्चिक है तो आप मिटट् का घड़ा दान करें आपको कई प्रकार के लेन देन में लाभ होगा.
धनु: यदि आपका लग्न धनु हो तो दूध, चावल व सफेद कपड़े का दान करें कई संकटों व दुर्घटना का योग टलेगा.
मकर: यदि आपका लग्न मकर है तो गेहुं, आटा, गुड़ व तांबे के बर्तन का दान करें तो बहुत मुसीबतों से छुटकारा मिल जायेगा.
कुंभ: यदि आपका लग्न कुंभ है तो पानी का खूब दान करें, चांदी दान करें तो रोगों व कर्जाें से मुक्ति मिलेगी.
मीन: यदि आपका लग्न मीन है तो गेहुं, आटा, गुड़ व तांबे के बर्तन का दान करें तो संघर्षोंं से छुटकारा मिलेगा.