Shree Parshwakatha going on in MD Jain, Agra#agranews
आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) आगरा में मुनिश्री प्रणम्य सागर के प्रवचन—वर्तमान के विकास ने पर्यावरण को प्रदूषित कर इस धरती को रहने योग्य नहीं छोडा है
आगरा के एमडी जैन में चल रही श्री पार्श्वकथा
एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड हरीपर्वत में चल रही श्री पार्श्वकथा के छठवें दिन सोमवार को मुनिश्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि जनसंख्या विस्फोट झूठे विकास से हो रहा है. वर्तमान के विकास ने पर्यावरण को प्रदूषित कर इस धरती को रहने योग्य नहीं छोडा है. अगर इन्सान बिना प्रकृति की छेडछाड किए गांव, खेत, जंगलों में पूर्व की तरह रहे तो आज भी इस धरती पर रहने के लिए एक से एक सुन्दर स्थान हैं. चौथे अधिकार मे वज्रभाऊ राजा के बारे मे चर्चा करते हुये कही. उन्होंने भगवान की प्रतिमा की पूज्यता के बारे मे बताते हुये कहा कि प्रतिमा के दर्शन पुण्य बन्ध का कारण है, क्योंकि शुभ निमित्त से शुभ भाव आते हैं, और शुभ भाव से पुण्य बन्ध होता है. उन्होंने जीवन मे विनयशीलता लाने का भी उपदेश दिया.
शांतिनाथ महिला मंडल ने पेश किए भजन
इस कार्यक्रम का मंगला चरण अव्यान जैन ने किया व सुंदर भजन की प्रस्तुति शान्तिनाथ महिला मंडल हरीपर्वत द्वारा दी गई. मुनिराज का पादप्रक्षालन का सौभाग्य मोहृनस्वरूप जैन परिवार (कागजी) को मिला व मंगल आरती विजयनगर महिला मंडल ने की. चित्र अनावरण निरंजनलाल बैनाड़ा, मदनलाल बैनाड़ा, पन्नालाल बैनाड़ा, हीरालाल बैनाड़ा, राजेश बैनाडा, राजीव जैन, आदित्य जैन यतेन्द्र जैन व दीप प्रज्वलन रविन्द्र जैन, अनिल जैन,मनोज जैन आदि ने किया. मुनि श्री का 24वां क्षुलल्क दीक्षा महोत्सव मनाया गया. मंच का संचालन मनोज जैन द्वारा किया गया.
हर रोज ये हो रहे कार्यक्रम
मीडिया प्रभारी शुभम जैन के मुताबिक मुनि श्री के सानिध्य में हर रोज सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक ओ अर्हम योग गुरुवर के सानिध्य में कराया जा रहा है और दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक मुनि श्री चंद्रसागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन बच्चा जैन पाठशाला की क्लास लगाई जाती हैं जिसमें जैन धर्म का ज्ञान पंच परमेष्ठी का ज्ञान के बारे में बताया जाता है. इस मौके पर प्रदीप जैन पीएनसी जितेन्द्र जैन, आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री अनिल जैन ठेकेदार अर्थमंत्री राकेश जैनपर्दे वाले, राकेश पार्षद अनंत जैन शुभम जैन, समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.