Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Schools open from 15 August: Messages coming to parents to send their children to school#agranews
आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) आगरा में 15 अगस्त से खुल रहे स्कूल. पेरेंट्स के पास आने लगे मैसेजेस—आफलाइन पढ़ाई के लिए जरूर भेजें बच्चों को. पेरेंट्स बोले—मजबूर किया जा रहा
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पेरेंट्स को भेजे जा रहे मैसेज
आगरा में कोविड 19 के कारण बंद स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 15 अगस्त से कक्षा 9 से 12वीं तक की क्लासेस स्कूलों में आफलाइन शुरू करने के आदेश 3 अगस्त को ही जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में स्कूलों द्वारा अभी से आफलाइन क्लासेस शुरू करने की तैयारियां होने लगी हैं. सबसे पहले पेरेंट्स को मैसेज भेजे जा रहे हैं. स्कूलों द्वारा पेरेंट्स को मैसेज भेजा जा रहा है कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 15 अगस्त से बच्चों को आना है. हालांकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित राष्ट्रगान के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा जबकि 16 अगस्त सोमवार से बच्चों की आफलाइन क्लास स्कूलों में शुरू कर दी जाएगी.
पेरेंट्स बोले—मजबूर किया जा रहा
इधर 16 अगस्त से स्कूल खुलने और बच्चों को स्कूल भेजने के मैसेज आने से पेरेंट्स परेशान हैं. कई पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूलों की ओर से बच्चों को स्कूल जरूर भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है जबकि सरकार के आदेश हैं कि बच्चों को स्कूल उनके पेरेंट्स की अनुमति के आधार पर ही भेजा जाए.
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूलों द्वारा बच्चों को आफलाइन क्लास के लिए स्कूल जरूर भेजने के लिए कहा जा रहा है. इनका कहना है कि हमें अभी पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है और इसके अलावा बच्चों को वैक्सीन भी नहीं लगी है.
इस तरह के आ रहे मैसेज
Dear Parents,
Jai Hind!
It is with great pleasure and happiness that we are writing to you regarding reopening of school (Grades IX – XII). Amidst falling cases of Covid-19 and life returning to normalcy, the government of Uttar Pradesh has taken steps to reopen schools – Refer to email dated3rd August 2021.
Kindly be informed about the following
1. School will open for grades IX to XII from 15th August 2021.
2. Students will attend Independence Day celebration on 15th August 2021 and after the celebration will leave for the day. (7:15 am – 9:00 am)
3. Timing from 16th August 2021 – 7:15 am to 12:30 pm
4. From the day, school reopens physically, classes for grade IX – XII will shift to offline mode only.
5. SOPs and guidelines issued by the State government will be followed.
6. Half- yearly examinations will be as scheduled and the same will be held offline.
7. As far as parent’s consent is concerned, it is difficult to collect and maintain them for many students. If your ward attends school, it shall be deemed that your ward has your consent.
8. School transport facilities will not be available, as it will take some time to restart the entire process. We request you to bear with us. Kindly arrange for pick-up and drop.
9. Please note that Covid-19 is still not over, and you are requested to take full precautions. School or its faculty or its management would not be responsible for any illness or other issue. School will comply with the SOPs and other guidelines to the best of its ability.
We seek your cooperation and support to push your ward to attend school daily. Many of our children have become used to online classes and are not following a healthy daily routine. We believe that their regular school attendance will help them to follow the normal and healthy daily routine.
Looking forward to welcoming children back to school.–
Thanking you
With regards Principal DPS Agra
प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खोलने को लेकर जारी गाइडलाइंस
- प्रदेश के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयेाजित किया जाए. कोविड प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम में सीमित संख्या में छात्रों को सीमित अवधि के लिए बुलाया जाए. इस दिन कोई शिक्षण कार्य नहीं होगा.
- विद्यालयों द्वारा सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को छोड़कर पांच दिन भौतिक रूप से पठन—पाठन 16 अगस्त से शुरू किया जाए.
- विद्यालयों को दो पालियों में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 12:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक संचालित किया जाए. कक्षा 9 से 12 तक के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम पाली में तथा 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को दूसरी पाली में विद्य़ालय बुलाया जाए. विद्यार्थियों को समय से उनकी निर्धारित पाली के विषय में सूचना उपलब्ध कराई जाए.
- प्रत्येक दिन विद्यालय खोले जाने से पूर्व प्रत्येक पाली के उपरांत तथा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को समस्त विद्यालय परिसर में सेनिटाइजेशन का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाए.
- विद्यालयों में सेनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाए.
- समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय के अन्य कार्मिकों का हैंडवॉश, सेनेटाइज्ड कराने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाए.
- विद्यालय में प्रवेश के समय तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न की जाए.
- यदि विद्यालय में एक से अधिक प्रवेश द्वार हो तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए.
- यदि विद्यार्थी स्कूल बसों अथवा विद्यालय से संबद्ध सार्वजनिक सेवा वाहन से विद्यालय आते हैं तो उन वाहनों को प्रतिदिन सेनेटाइज्ड किया जाए तथा बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
- सभी शिक्षकों, स्टूडेंट्स तथा विद्यालय के कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त मास्क में मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए.
- विद्यार्थियों को कक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाए.
- कोविड 19 के फैलाव तथा उससे बचाव के उपायों से समस्त शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जागरूक किया जाए.
- पठन—पाठन भौतिक रूप से विद्यालय खुलने से पूर्व नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों तथा विद्यालयों के आसपास स्थित नालियों की साफ सफाई नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा अनिवार्य रूप से की जाए.
- सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किए जाने के लिए जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तरदायी होंगे.
- सम्पूर्ण व्यवस्था का पालन कराने के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा किसी वरिष्ठ एवं भिज्ञ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए.