Monday , 23 December 2024
Home अध्यात्म Shree Parshwakatha going on in the ground of MD Jain Inter College in Agra
अध्यात्म

Shree Parshwakatha going on in the ground of MD Jain Inter College in Agra

आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्री पार्श्वकथा. अर्हंयोग मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज दे रहे प्रवचन

20 दिन से चल रही श्री पार्श्वकथा
आज सोमवार को एम डी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड हरीपर्वत में अर्हंयोग मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री पार्श्वकथा चल रही है. जिसके बीसवें दिन मुनि श्री ने बताया कि सावन मास में सभी प्रकार के त्यौहार चल रहे हैं और बीच-बीच में पार्श्वकथा चल रही है. इस सावन मास में आने वाले और उस त्यौहार के बीच बीच आनंद ले तो रहे हैं. वह पार्श्वकथा जीवन यात्रा अनंत अनंत चल रही है. व्यक्ति जब अपने आप से झुका होता है तो सारी सृष्टि उसके पास होती है जब व्यक्ति केंद्र में होता है जब परीकेंद्र में अनेक लोग उसके आसपास घूमते रहते हैं.

शुभारंभ एकता जैन डांस अकादमी ने किया
इस कार्यक्रम का शुभारंभ एकता जैन डांस अकादमी के कलाकारों द्वारा हुआ. मुनिराज का पादप्रक्षालन मुनिराज के गृहस्थ अवस्था के परिवारों ने किया. मुनिराज के गृहस्थ जीवन के परिवार का स्वागत आगरा दिगंबर जैन परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया. मुनिराज की मंगल आरती ग्वालियर से आए भक्तों द्वारा की गई. संगीतमय दीपक जैन एवं ख्याति जैन के भजन के द्वारा दिया गया. मंच का संचालन मनोज जैन द्वारा किया गया.

छात्र लेंगे मुनि् श्री से प्रशिक्षण
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज मुनि श्री 108 चन्द्र सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में एम,डी,जैन इन्टर कालेज हरीपर्वत में दिनांक 25/08/2021 दिन बुधवार को शान्तिनाथ जिनालय मे श्रमण ज्ञान भारती छात्रावास मथुरा चौरासी के विद्वानों का लगने जा रहा है. शिक्षण प्रशिक्षण शिविर, लगभग 35 छात्र लेगे मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी से प्रशिक्षण. व्याख्यान कला,ध्यान योग तत्वावर्थ सूत्र,प्राक्रुत आदि पर कीये जायेंगे प्रशिक्षित. मुनि श्री के सानिध्य मे साल मे ऐसे 2-3 शिविर लगा करेंगे. ज्ञात रहे कि प्रत्येक वर्ष इस संस्थान के छात्र धर्म प्रभावना के लिये दस लक्षण पर्व आदि पर पूरे भारत मे बुलाये जाते हैं. इन्ही छात्रो की पौलिशिंग की जिम्मेदारी ली है. इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन संपादक महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार अनंत जैन निर्मल मौठया,गौरव जैन चौधरी विमल जैन,शुभम जैन समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

अध्यात्म

People with these zodiac signs will be blessed by Shani Dev. Read horoscope of 21st December 2024

आगरालीक्स…इन राशि वाले जातकों पर रहेगी शनिदेव की कृपा. पढ़ें 21 दिसंबर...

अध्यात्म

Rashifal 18 December 2024: How will your stars be on Wednesday…

आगरालीक्स…18 दिसंबर 2024 को कैसे रहेंगे आपके सितारे. पढ़िए राशिफल मेष राशि-...

अध्यात्म

Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will get happiness by the grace of Lord Hanuman

आगरालीक्स…हनुमान जी की कृपा से इन राशि वाले जातकों को मिलेंगी खुशियां....

अध्यात्म

Rashifal 12 December 2024: These zodiac signs may get good news, the day will be wonderful

आगरालीक्स…12 दिसंबर 2024 का राशिफल. इन राशियों को मिल सकती हैं अच्छी...