आगरालीक्स…आगरा के प्रतापनगर बुर्जी वाला मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा 7 जनवरी से. चैतन्य हरि चरत जी महाराज होंगे कथावाचक
श्री सद्गुरु सेवक शिष्य भक्त मंडल द्वारा संकट मोचन बुर्जी वाला मंदिर, प्रताप नगर, आगरा में श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन में किया गया. कथा 7 जनवरी से शुरू होगी. मुख्य यजमान मनोज सिंघल, मनीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विजय बंसल, राकेश मित्तल, प्रमोद सिंघल, कृष्ण मुरारी सिंघल,अनूप अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,अमिता अग्रवाल उपस्थित रहे।
आयोजन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए आयोजको ने बताया कि यह श्रीमद्भागवत सप्ताह महायज्ञ समाज में धार्मिकता,सद्भावना और आध्यात्मिक जागृति फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। यह सप्ताह भर चलने वाला पवित्र आयोजन श्रीमद्भागवत कथा के वाचन से समर्पित होगा। इस कथा का रसपान कराने के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक गुरुदेव श्री चैतन्य हरि चरत जी महाराज पधार रहे हैं। उनके मुखारविंद से भक्तजनों को अमृतमय कथा का आनंद प्राप्त होगा।