Sindhi society of Agra celebrated the festival of Kajari Teej (Karva Chauth)#agranews
आगरालीक्स…(25 August 2021 Agra News) आगरा की सिन्धी समाज की महिलाओं ने मनाया कजरी तीज (करवाचौथ) का त्योहार. जानिए इस पर्व का महत्व
कजरी तीज कहते हैं
सिंधी शक्ति संगठन की महिलाओ ने अर्जुन नगर में टीजडी का त्योहार मनाया, कजरी तीज हर साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. कजरी तीज को बूहदी तीज एव सातुड़ि तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस त्योहार में सुहागिन महिलाएं दिन भर का उपवास रखती हैं. तीजडी माता से परिवार में सुख समृद्धि ओर पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं. सूर्य उदय से पहले मिठाई एवं फल खाकर, दोनों हाथों में मेहंदी रचाकर निर्जला व्रत का आरंभ करती हैं. फिर दिन के समय सोलह श्रृंगार कर तैयार होकर सात अन्न से बनी खेत्री माता को हिंडोले में झूला कर, फल एवं शर्बत का भोग लगाया. इसके बाद शाम को मंगल गीत गाकर माता से सुखसमृद्धि की कामना की. रात को चांद को अर्ध्य देखकर व्रत खोलती हैं. इस पर्व में प्रमुख रूप से संगीता नोतनानी, अनु नोतनानी, ज्योति हंसराजनी, बबीता नोतनानी, मोना नोतनानी, मीना नोतनानी, पूजा शिरोमणि, अमिता नोतनानी, महक, सहज आदि महिलाओं ने भाग लिया.