8 new CNG stations will open in Agra. CNG will be available at every corner of the city#agranews
आगरालीक्स…(25 August 2021 Agra News) आगरा में 8 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. शहर के हर कोने पर मिलेगी सीएनजी. जानिए कहां—कहां खुल रहे हैं ये नए सीएनजी स्टेशन
सीएनजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब आगरा में भी सीएनजी स्टेशंस बढ़ाए जा रहे हैं. जल्द ही आगरा में 8 नये सीएनजी स्टेशन खुलने जा रहे हैं. शहर के हर कोने पर राजमार्ग पर सीएनजी स्टेशन लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. बुधवार को इन 8 नये स्टेशनों की डीलरशिप पास कर दी गई हैं.
यहां खुलेंगे स्टेशन
दो स्टेशन रोहता क्रॉसिंग एचपी पेट्रोल पंप खेरा वाया एनएच 21
दो स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप खेरा मलपुरा क्रॉसिंग वाया एनएच 21
एक खेरिया एयरपोर्ट टू मलपुरा क्रॉसिंग
एक मलपुरा क्रॉसिंग टू पथौली
एक पथौली मिढाकुर
एक पथौली मिढाकुर
बता दें कि आगरा में 20 सीएनजी स्टेशन हैं, जो उपभोक्ताओं को आपूर्ति दे रहे हैं. सीएनजी वाहन निरंतर बढ़ते जा रहे हैं और स्टेशन पर रीफिल के लिए कतारें लगी रहती हैं. ऐसे में ग्रीन गैस द्वारा इन आठ नए स्टेशनों को पास किया गया है. बता दें कि संक्रमण काल से पहले हाईवे के दोनों सीएनजी स्टेशन अकसर जाम का कारण बनते थे, जो स्थिति फिर से होने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रीन गैस लिमिटेड अपने स्टेशनों में इजाफा कर रहा है. आगरा में फिलहाल ट्रांसपोर्ट नगर, ताजनगरी और कालिंदी विहार की सीएनजी यूनिट मदर स्टेशन है. इसके अतिरिक्त हाईवे पर मौजूद चार आनलाइन स्टेशन है. वहीं अन्य डाटर बूस्टर और डाटर स्टेशन हैं.