एंटरटेनमेंटलीक्स(11 September 2021)… आपके गाने से सुनने से अच्छा है कि मैं जहर खा लूं. कांटा लगा पर.
हाल ही में रिलीज हुआ है गाना
सिंगर टोनी कक्कड़ का नया गाना कांटा लगा हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके बाद एक यूजर ने टोनी कक्कड़ को टैग किया। उसमें लिखा, सर आपके गाने सुनने से अच्छा मैं जहर खाकर मर जाऊं। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें और टोल दिया।
टोनी ने दिया जवाब
इसके बाद टोनी ने जवाब दिया। लिखा कि आप मरो मत, कभी भी मत सुनो। आपकी लाइफ कीमती है। 100 टोनी कक्कड़ आएंगे—जाएंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी उम्र लग जाए।
बता दें कि हाल ही में टोनी कक्कड़ का नया गाना कांटा लगा रिलीज हुआ है। गाने में नेहा कक्कड़ भी दिखाई दी हैं। हनी सिंह भी इसका हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर टोनी कक्कड़ को ट्रोल होना पड़ रहा है।