Video News: A nurse and nanny were assaulted in the district hospital of Agra. Nurses sitting on strike after closing OPD…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जिला अस्पताल में नर्स और आया से मारपीट. ओपीडी बंद करके धरने पर बैठी नर्सें. देखें वीडियो और जानें क्या है मामला
आगरा के जिला अस्पताल में नर्स और आया के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. रात साढ़े दस बजे महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज के तीन तीमारदारों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इसके विरोध में आज सुबह ओपीडी ठप करा दी गई और जिला अस्पताल परिसर में बैठकर नर्सों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है.
ये है मामला
प्रमुख अधीक्षक आरके अरोरा के अनुसार महिला सर्जिकल वार्ड में शाहगंज की एक मरीज पिंकी भर्ती है. रात को यहां आया राजवती और नर्स पूजा कुशवाह ड्यूटी पर थीं. रात साढ़े दस बजे मरीज के तीन तीमारदार पुरुष अंदर जाने लगे, इस पर आया और नर्स ने उन्हें रोक दिया. इसी बात को लेकर उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर डाली. आज सुबह शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.