Six Court for hearing in Police Commissionerate Agra #Agra
आगरालीक्स ….आगरा पुलिस कमिश्नरेट में छह कोर्ट बगेंगी, इन कोर्ट में सुनवाई होगी और पुलिस कमिश्नर, एडीसीपी, एसीपी कोर्ट में निर्णय देंगे।

आगरा पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। शांति भंग सहित कई मामलों में सुनवाई जिला प्रशासन की जगह पुलिस कमिश्नरेट में होगी। सुनवाई के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट में छह कोर्ट प्रस्तावित किए गए हैं। इन कोर्ट के लिए जगह चिन्हित की जा रही है।
लिंक अधिकारी करेंगे सुनवाई
पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था में कोर्ट बनने पर जिस सर्किल के एसओ से ने अरेस्ट किया है उसी सर्किल के एसीपी सुनवाई नहीं करेंगे। सुनवाई लिंक अधिकारी द्वारा की जाएगी, जिससे आरोप न लगे कि जिसने अरेस्ट किया वह सुनवाई में सही निर्णय नहीं लेगा।
पुलिस लाइन में ही बैठेंगे पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह अभी पुलिस लाइन में ही बैठेंगे, पुलिस आयुक्त का कोर्ट भी पुलिस लाइन में ही बनेगा, इसके लिए पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल को तैयार कराया जा रहा है।
ये बनेंगे छह कोर्ट
पुलिस कमिश्नर कोर्ट
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कोर्ट
एडीसीपी कोर्ट 145, 146 और 133 के मामलों की सुनवाई
एसीपी कोर्ट- तीन