आगरालीक्स.. आगरा में स्मार्ट सिटी के ठेकेदार पर 15 हजार रुपये रोज का जुर्माना लगाया गया है। ठेकेदार ने सडक के लेवल से ऊपर बिछा दी पाइप लाइन के मामले में की गई कार्रवाई।
आगरा में जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से ताजगंज जोनल पंपिंग स्टेशन तक 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। वाटरवक्र्स से जीवनी मंडी तक बिछाई गई पाइप लाइन में 30 मीटर के हिस्से में सडक के लेवल से ऊपर पाइप लाइन बिछा दी गई।
15 हजार रुपये हर रोज का जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट सिटी के सीईओ नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने में गडबडी पर हर दिन पांच हजार रुपये और इसके कारण पाइप लाइन बिछाने में हुई देरी पर10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस तरह हर रोज 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही 30 मीटर के हिस्से पर पाइप लाइन भी अपने खर्चे पर बिछानी होगी ।