आगरालीक्स….(Agra Crime News ) आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा का शव कमरे में मिला, साथी छात्रा का फोन रिसीव न होने पर चला पता, पुलिस जांच में जुटी।
मूल रूप से इटावा की रहने वाली 22 साल की अंजू एसएन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, वह एक साल से नगला पदी न्यू आगरा स्थित सोनू के मकान में पहली मंजिल पर किराए पर रह रही थी। शुक्रवार शाम को अंजू की साथी छात्रा ने उसे कॉल किया लेकिन अंजू का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। एसीपी सैय्यद अरीब अहमद के अनुसार, छात्रा का फोन रिसीव न होने पर मकान मालिक उसके कमरे पर पहुंचा।
कमरे में खिड़की से बंधे फंदे से लटका मिला शव
पुलिस का कहना है कि सोनू पहली मंजिल पर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा ईंट लगाकर बंद था, कुंडी नहीं लगी थी। खिड़की से बंधे दुपटटे से छात्रा लटकी मिली। फोरेंसिक टीम भी आ गई, छात्रा का मोबाइल पास में रखा हुआ था लेकिन वह लॉक था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस जांच में जुटी है परिजनों के आने के बाद जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।