SN Medical College, Agra affiliated to Atal Bihari Vajpayee Medical Univ. Lucknow #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 18th November). आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से हुआ अलग, देर से परीक्षाएं, परिणाम से मिलेगी निजात, अब इस विवि से मिलेगी एमबीबीएस और एमडी की मार्कशीट और डिग्री।
आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज 1939 से डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि, आगरा से संबदृध था, एसएन के एमबीबीएस और एमडी, एमएस के छात्रों की डिग्री और मार्कशीट आंबेडकर विवि से दी जा रही थी। मगर, विवि द्वारा देर से परीक्षाएं कराई जा रहीं थी, परिणाम भी देर से आ रहे थे और तमाम तरह की गड़बड़ी हो रहीं थी। इससे छात्र भी परेशान रहते थे, लेकिन अब यह समस्या नहीं रहेगी।
82 साल बाद विवि से अलग हुआ एसएन
एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से 82 साल बाद अलग हो रहा है। अभी तक एसएन के दीक्षांत समारोह में गोल्डन गर्ल और सार्वाधिक मेडल भी एमबीबीएस के छात्रों को मिलते थे। मगर, अब अगले सत्र से ऐसा नहीं होगा।
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से एसएन हुआ संबदृध
एसएन मेडिकल कालेज अब अटल बिहारी वाजयेपी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनउ से संबदृध हो गया है। एमबीबीएस के बाद अब पीजी कोर्सेज यानी एमडी और एमएस कोर्स को भी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबदृध किया जा रहा है। एसएन में शुरू हो रहा नर्सिंग कॉलेज भी अटल बिहारी वाजयेपी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबदृध किया गया है।
एक ही यूनिवर्सिटी से संबदृध प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज
अभी तक प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थानीय विवि से संबदृध थे, विवि द्वारा ही परीक्षाएं और परिणाम घोषित किए जाते थे। इससे सत्र अनियमित चल रहा था लेकिन अब प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल युनिवर्सिटी लखनउ से संबदृध कर दिए गए हैं। पढ़ाई के मानक से लेकर परीक्षाएं और परिणाम भी एक साथ जारी किए जाएंगे।