आगरालीक्स…(Agra News 20th September). आगरा में एक साल का मासूम मूंगफली खा रहा था, एक दाना सांस की नली में चला गया, तेज तेज सांस लेने लगा, आक्सीजन दी लेकिन सांस उखडी गई, किस तरह बची बच्चे की जान.
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में एक साल के यूवी निवासी जगनेर को लेकर परिजन पहुंचे, यूवी को निमोनिया की समस्या लग रही थी, आक्सीजन देने के बाद भी सांस उखड रही थी। डॉक्टरों ने उसका एक्सरे कराया तो हैरान रह गए, यूवी का एक फेफडा काम नहीं कर रहा था क्योंकि सांस की नली में मूंगफली का दाना फंसा हुआ था।

15 मिनट में बच्चा हुआ ठीक
एसएन के ईएनटी विभाग के डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे की सांस की नली में मूंगफली का दाना फंसा हुआ था, ब्रांकोस्कोपी की गई, इसमें सांस की नली में ब्रोंकोस्कोप डाला जाता है, इससे 15 मिनट में मूंगफली का दाना बाहर निकल आया और बच्चा ठीक हो गया।