आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में यूरोलाजिस्ट प्रो. प्रशांत लवानियां को एम्स, मदुरई का प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया है।

यह आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि है, डॉ. प्रशांत लवानियां उत्तर प्रदेश से एम्स के प्रेसीडेंट बनने वाले पहले डॉक्टर हैं। एम्स के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट बनने की उपलब्धि भी हासिल की है। डॉ. प्रशांत लवानियां प्रेसीडेंट के रूप में एम्स, मदुरई के नीतिगत निर्णयों पर बोर्ड के निर्णय उनके माध्यम से आगे बढ़ाए जाएंगे। उनकी सेवाएं एसएन में रहेंगी और बैठक में शामिल होने के लिए एम्स, मदुरई जाएंगे।