आगरालीक्स.. (Agra News 30th June)आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय अग्रवाल रिटायर हो गए। उन्होंने एसएन से एमबीबीएस और एमडी की और एसएन में ही प्राचार्य बने।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय अग्रवाल बुधवार को रिटायर हो गए। डॉ अजय अग्रवाल ने एसएन मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस की और एमडी की। इसके बाद फोरेंसिक मेडिसिन विभाग ज्वाइन किया। डॉ अजय अग्रवाल एसएन मेडिकल कॉलेज के दो बार प्राचार्य और प्रमुख अधीक्षक के पद पर भी रहे और कॉलेज के लिए कई काम किए। एसएन की छवि सुधारने का भी काम किया।
एसएन के डाक्टर हुए रिटायर
डॉ अजय अग्रवाल पूर्व प्राचार्य
डॉ एसके मिश्रा एचओडी एसपीएम
डॉ पीके माहेश्वरी पूर्व एचओडी मेडिसिन विभाग
डॉ वसुंधरा कुलश्रेष्ठ एचओडी एनाटॉमी डिपार्टमेंट