SN Medical College, Agra help Line Number for Eye donation#agranews
आगरालीक्स(28th August 2021 Agra News)…आगरा में 16 साल की बिटिया की आंख की रोशनी लौट आई. उसे दान में मिली कार्निया प्रत्यारोपित की गई. नेत्रदान के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी.
एसएन मेडिकल कॉलेज में किया नेत्रदान
25 अगस्त से आठ सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान किया गया, इस नेत्रदान से मिली कार्निया से आगरी की रहने वाली 35 साल की उर्मिला और फीरोजाबाद की रहने वाली 16 साल की देवकी के कार्निया प्रत्यारोपित की गई इन दोनों की आंख की रोशनी लौट आई।
नेत्रदान करने के लिए जारी किया हेल्प लाइन नंबर
नेत्रदान करने में कोई समस्या न आए, इसके लिए एसएन मेडिकल कालेज प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। एसएन की आई बैंक प्रभारी डॉ शेफाली मजुमदार ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर 9639592894 पर संपर्क कर नेत्रदान कर सकते हैं। नेत्रदान के लिए कॉर्निया निकाली जाती है, पूरी आंख नहीं निकाली जाती है। शव की आंख वैसी ही रहती है, एसएन की टीम जाकर नेत्रदान कराती है। इस नेत्रदान से दो लोगों की आंख की रोशनी लौट सकती है।
नेत्रदान कर सकते हैं
मौत होने के छह घंटे तक नेत्रदान
मौत के छह घंटे तक नेत्रदान कराया जा सकता है।
आंखों पर रुई गीली कर रख दें।
पंखा बंद कर दें, जिससे कॉर्निया में नमी बनी रहे।
सिर के नीचे तकिया लगा दें।