UP : Child head stuck in Pressure Cooker while playing in Agra, Rescued#agranews
आगरालीक्स(28th August 2021 Agra News)…आगरा में बच्चे के सिर में फंसा कुकर, कई घंटे तक कुकर फंसा रहा. ग्लाइडर मशीन से काटकर कुकर निकाला गया.
खेलते समय फंसा सिर
मथुरा के कोसीकला में रहने वाली सुमायला अपने मायके लोहामंडी में आई हुई थी। शनिवार को यहां खेलते समय उनके डेढ़ साल के बेटे हसन के सिर में कुकर फंस गया। परिजनों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकला। वे हसन को एसएस चैरिटेबल हास्पिटल लेकर पहुंचे. हास्पिटल संचालक सर्जन डा फरहत खान ने बताया कि बच्चा रो रहा था. कुकर निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकला.
ग्लाइडर मशीन से काटकर हटाया कुकर
सिर में कुकर फंस जाने से बच्चे का रो रो कर बुरा हाल हो गया, परिजन उसका हौसला बढाते रहे। काफी प्रयास के बाद भी सिर से कुकर नहीं निकला तो ग्लाइडर मशीन मंगाई गई। इस मशीन से पीछे की तरपफ से कुकर को काटा गया, कुकर को काटते समय ध्यान रखा गया कि बच्चे को कोई नुकसान न हो। कुकर काटते समय बच्चे के सिर में चोट लगने की आशंका थी। इसके चलते करीब दो घंटे में कुकर सिर से अलग हो सका। बच्चे को आक्सीजन भी दी गई। कुकर निकलने के बाद 30 मिनट तक रखा गया। बच्चा ठीक है।
कई घंटे बाद कुकर सिर से निकलने के बाद मिली राहत
कई घंटे के प्रयास के बाद बच्चे के सिर से कुकर निकला, कुकर निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। बच्चा ठीक है।