आगरालीक्स…… एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर धारा 320 के साथ क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए क्लीनिक स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई का यह पहला केस माना जा रहा है। यहां एसएन इमरजेंसी में शुक्रवार सुबह नौ बजे फीरोजाबाद के मटसेना निवासी राम नरेश के पेट में गोली लग जाने पर भर्ती किया गया था। मरीज के साथ असलाह के साथ तीमादार भी आए थे। पफाइल बनाने के लिए अस्थि रोग विभाग के जूनियर डॉक्टर आदित्य ने उनसे पूछताछ शुरू की तो तीमारदार भडक गए। इलाज के बजाय पूछताछ करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। इसमें डॉ आदित्य की नाक में फ्रेक्चर हो गया। वहीं, तीमारदार अपने मरीज को लेकर यशवंत हॉस्पिटल भगवान टॉकीज आ गए। इससे आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और इसके बाद इमरजेंसी में इलाज ठप कर दिया। पुलिस प्रशासन को एक घंटे में आरोपियों को पकडने की चेतावनी दी गई। इसी बीच एक तीमारदार का मोबाइल पफोन कमरा नंबर 115 में पडा मिल गया। मोबाइल पफोन से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और थाना एमएम गेट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद एक बजे जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए। आरोपियों ने नेताओं से मोबाइल पर बात कराने की धमकी भी दी।
Leave a comment