Agra News : Planning for Prawns, Pangasius Fish commercial production
SN, Medical College Agra Junior Doctor take help of Crowd Funding for treatment of Cancer Patient Mother #agranews
आगरालीक्स ….आगरा के एसएन की जूनियर डॉक्टर को कैंसर के दर्द से कराह रही मां की जान बचाने के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए 22 .50 लाख, इलाज के लिए 78.50 लाख रुपये और चाहिए, करें मदद।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में जूनियर डॉक्टर अंजलि गुप्ता की मां दया गुप्ता पत्नी अशोक कुमार गुप्ता निवासी शहीद नगर को ब्रेस्ट कैंसर है। 2019 में कैंसर का पता चला, इसके बाद से दिल्ली में इलाज चल रहा है। इस साल दीपावली पर डॉक्टरों ने बताया कि दया गुप्ता का कैंसर शरीर के अन्य अंगों में भी फैल चुका है, इस स्टेज पर एक मात्र इलाज बचता है, इस इलाज में करीब एक करोड़ का खर्चा आता है।
चार साइकिल का खर्चा एक करोड़
डॉ अंजलि गुप्ता की मां को sacituzumab इंजेक्शन थैरेपी दी जानी है। एक साइकिल में छह वाइल इस्तेमाल होंगी, इस तरह एक साइकिल का वाइल का खर्चा करीब 23 लाख रुपये है। 21 21 दिन के अंतराल पर चार साइकिल होनी थी। इस पूरी थैरेपी में एक करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
क्राउड फंडिंग से जुटा रहीं पैसे, मदद की गुहार
डॉ. अंजलि गुप्ता अपनी मां का इलाज कराने के लिए क्राउड फंडिंग से बजट जुटा रही हैं, अभी तक वे 22.50 लाख रुपये जुटा चुकी हैं, अभी 78.50 लाख रुपये और चाहिए। इसके लिए डॉ. अंजलि गुप्ता ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, क्राउड फंडिंग के माध्यम से भी लोग मदद कर सकते हैं।