SN Medical College, Agra may be transfer to kanpur, New principal may join #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 20th June) आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उथल पुथल मची हुई है। कोरोना काल में स्थिति संभालने के बाद डॉ संजय काला कानपुर भेजे जा सकते हैं, इस पर सोमवार को निर्णय होना है।
आगरा में पिछले साल मार्च मेंं कोरोना के केस आने लगे। अप्रैल में केस बढने पर व्यवस्थाएं चरमरा गईं और प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को हटा दिया गया। उनकी जगह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सर्जरी विभाग के डॉ संजय काला को एसएन का प्राचार्य बनाया गया, उन्होंने 14 मई को एसएन में ज्वाइन किया। इसके साथ ही व्यवस्थाएं सुधारने के लिए काम किया। एसएन के पूर्व छात्र होने के नाते अपने साथियों की मदद से एसएन में मास्क से लेकर पीपीई किट भी दान कराईं। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में व्यवस्थाएं चरमारे पर खुद ही मोर्चा संभाला और कोविड वार्ड में जाना शुरू किया। डॉ संजय काला दो बार कोरोना संक्रमित भी हुए।
कानपुर भेजे जा सकते हैं डॉ संजय काला
एसएन के प्राचार्य डॉ संंजय काला को अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर का प्राचार्य बनाया जा सकता है। इस पर सोमवार को निर्णय लिया जाना है। उन्हें कानपुर मेडिकल कालेज का प्राचार्य बनाए जाने के बाद एसएन का प्राचार्य किसे बनाया जाएगा, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
तीसरी लहर का खतरा, प्राचार्य पर संशय
दूसरी लहर के बाद अगस्त में तीसरी लहर आ सकती है। तीसरी लहर में एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला की जगह किसी अन्य को बनाया जाता है तो व्यवस्थाएं संभालना आसान नहीं होगा, इसका भी आकलन किया जा रहा है।