आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही छात्रा ने किया सुसाइड का प्रयास. साथी छात्राओं ने मौके पर पहुंचकर बचाया पर हालत अभी भी गंभीर…छात्रा का काफी समय से
एसएन से कर रही है पीजी
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाने का प्रयास किया. हालांकि समय से साथी छात्राएं उसके कमरे पर पहुंच गईं और उसे बचा लिया गया लेकिन अभी भी छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है उसे गुड़गांव मेदांता भेजा गया है. जानकारी के अनुसार छात्रा एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में पीजी थर्ड ईयर की छात्रा है. छात्रा शादीशुदा है और उसका विवाह 2017 में हुआ है. उसका पति भी डॉक्टर है जो कि इस समय सैफई मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया में पीजी कर रहा है.
किराये के मकान में रहती है छात्रा
बताया जाता है कि छात्रा कॉलेज के हॉस्टल में न रहकर कोतवाली थानांतर्गत चर्च गेट कंपाउंड में एक रिाए के मकान में रहती थी. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार छात्रा काफी समय से डिप्रेशन का शिकार है और आगरा के एक वरिष्ठ चिकित्सक से उसका इलाज भी लंबे समय से चल रहा है. प्राथमिक तौर पर आशंका यही जताई जा रही है कि अपने परेशानी से दुखी होकर छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया. जिस समय छात्रा सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी उसी समय अन्य छात्राएं उसे बार—बार फोन कर रही थीं, लेकिन कोई रिप्लाई न आने पर साथी छात्राएं उसके कमरे में पहुंच गईं जहां उन्होंने छात्रा को फंदे पर लटका हुआ देखा.
हालत गंभीर, मेदांता रेफर
समय रहते छात्रा को फंदे से उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा जहां से उसे गंभीर हालत होने पर गुड़गांव के मेदांता रेफर कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकों ने 72 घंटे बाद ही कुछ बोलने को कहा है. इधर पुलिस का कहना है कि छात्रा के कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या करने के प्रयास का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra Corona Update
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- agra police
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Corona in Agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- holi milan samaroh in Agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra
- PG student attempt to suicide in Agra
- SN Medical College Agra
- sn medical college PG student