आगरालीक्स …Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एसएस विंग में बने चार आपरेशन थिएटर में न्यूरोसर्जरी, यूरोसर्जरी, गेस्ट्रोसर्जरी होगी, सर्जरी का खर्चा एक से पांच हजार रुपये ही आएगा। ( SNMC, Agra SS Wing : Neuro surgery, Uro surgery, Gastro & Heart surgery charges up to Rs 5000#Agra )
आगरा के एसएन में 200 करोड़ से बनी सुपरस्पेशियलिटी विंग में शनिवार को डीजीएमई किंजल सिंह ने पांच माडयूलर ओटी काम्प्लेक्स का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, इन ओटी में न्यूरोसर्जरी, यूरोसर्जरी, गेस्ट्रोसर्जरी के साथ ही हार्ट सर्जरी की जाएगी। नई सर्जरी बिल्डिंग से उपकरण एसएस विंग में लाने में समय लगेगा, ऐसे में 10 दिन बाद यूरोसर्जरी, न्यूरोसर्जरी और गेस्ट्रोसर्जरी शुरू की जाएगी।
हार्ट सर्जरी शुरू होने में लगेगा समय
मगर, अभी एसएन में हार्ट सर्जरी शुरू नहीं होगी। इसके लिए हार्ट लंग मशीन अभी नहीं आई है। इस मशीन के आने के बाद ही हार्ट सर्जरी शुरू हो सकेगी।