Softening in gold prices, silver also fell sharply, better opportunity to buy and invest
आगरालीक्स… सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। चांदी भी तेजी से लुढ़क गई है। वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख। जानिये कितने कम हुए रेट।
सर्राफा बाजार में आज यह रहे रेट
सर्राफा बाजार में गुरुवार को दोनों मूल्यावान धातुओं की कीमतों में कमी आई है। खासकर चांदी ढाई हजार रुपये लुढ़ककर 51,850 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि 999 शुद्धता का दस ग्राम सोना 50,401 रुपये पर आ गया है। मंगलवार को सोना 51,188 रुपये पर और चांदी 54,350 रुपये पर बंद हुई थी।
वायदा बाजार में भी सोना-चांदी की कीमतें नरम
वायदा बाजार में गुरुवार को दोपहर सोना 50,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था। चांदी 52,250 रुपये प्रति किलो पर चल रही थी। वायदा बाजार में दोनों धातुओं में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ था।
ज्वैलरी के एक सितंबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5040 रुपये प्रति ग्राम।
22 कैरेट 4919 रुपये प्रति ग्राम।
20 कैरेट 4486 रुपये प्रति ग्राम।
18 कैरेट 4082 रुपये प्रति ग्राम।
14 कैरेट 3251 रुपये प्रति ग्राम।
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।