(एक मई को रेलवे परीक्षा में पकडे गए सॉल्वर गैंग का फाइल फोटो )
विघुत सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल में तकनीशियन ग्रेड टू प्रशिक्षु के लिए रविवार को आगरा में परीक्षा आयोजित की गई थी। सुबह 10 बजे से परीक्षा होनी थी, राम लखन इंटर कॉलेज, हनुमान नगर नुनिहाई में अलीगढ निवासी एक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था। उसके आईडी कार्ड पर परीक्षक को आशंका हुई, उन्होंने पूछताछ की तो वह हडबडा गया। इससे परीक्षा केंद्र पर खलबली मच गई। केंद्र संचालक ने अभ्यर्थी को थाना एत्माउददौला पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है। यह पता किया जा रहा है कि परीक्षा में सॉल्वर तो शामिल नहीं हुए हैं।
एक मई को पकडा गया था सॉल्वर गैंग
एसटीएफ ने .आगरा में आॅनलाइन रेलवे भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह को पकडा है। इसमें देव एजूकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का संचालक पकडा गया है। रविवार को एसटीएफ ने हाईप्रोफाइल गैंग से दो लग्जरी गाडी, 120 एडमिट कार्ड, मोबाइल और एक लाख से अधिक कैश जब्त किया है। रेलवे की आॅनलाइन परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के पेपर को गैंग के सदस्य ने सॉफ्टवेयर से हैक कर लिया और आॅनलाइन सही उत्तर दर्ज किए जा रहे थे। गैंग द्वारा फर्जी तरीके से एडमिट कार्ड भी जनरेट किए गए थे, इस तरह आॅनलाइन रेलवे परीक्षा में फर्जीवाडा किया जा रहा था। एसटीएफ ने गैंग के छह सदस्यों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
राहुल गोस्वामी है सरगना
एसटीएफ द्वारा गैंग का सरगना राहुल गोस्वामी हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ में बडा खुलासा हुआ है। रेलवे भर्ती बोर्ड की आॅनलाइन परीक्षा के सॉफ्टवेयर को गैंग के सदस्यों ने हैक कर लिया, इसके बाद परीक्षार्थियों से पास कराने के लिए तीन से चार लाख् में सौदेबाजी की गई। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से गैंग के सदस्य सही उत्तर दर्ज कर देते हैं और परीक्षार्थी को आॅनलाइन परीक्षा देते समय अपनी तरफ से कोई जवाब नहीं देना होता है। इस तरह से सैकडों परीक्षार्थियों से बुकिंग की गई थी।
शनिवार को पकडे गए थे हाईटेक सॉल्वर
इससे पहले शनिवार को रेलवे भर्ती परीक्षा में हाईटेक सॉल्वर पकडे गए थे। इन्होंने एक इलेक्ट्रोनिक बनियान तैयार की थी, पुलिस के भी बनियान का डेमो देखने के बाद होश उड गए। यही नहीं, इलेक्ट्रोनिक बनियान को बनाने वाला आरोपी रेडियो मैकेनिक है। पुलिस ने चार शातिरों को पकडने के साथ उनसे चार मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगी बनियान, छह मोबाइल फोन और चार लाख 80 हजार कैश बरामद किया गया है।
आगरा में रविवार को कई पदों के लिए रेलवे भर्ती परीक्षा थी। इससे पहले ही मलपुरा पुलिस ने चार शातिरों को पकड लिया। एएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार साल्वर राजस्थान के हैं। जितेन्द्र मीणा निवासी भरतपुर, राजेश व हंसराज मीणा संवाई माधौपुर और मुकेश जिला बरौली का रहने वाला है। साफ्टवेयर जितेंद्र इनका सरगना है। वह कंप्यूटर और मोबाइल का मास्टर है।
Leave a comment