बाह के कोरथ गांव निवासी सूरजपाल सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह भदौरिया जून 1980 में एनडीए से वायुसेना में शामिल हुए थे। वायुसेना उपप्रमुख का पद संभालने से पहले वायुसेना के मध्य वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ आफिसर रह चुके हैं। कैट ए क्वालीफाई कर उड़ान निरीक्षक और पायलट हमला निरीक्षक बने थे। राकेश कुमार सिंह भदौरिया के पास 25 तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों में 4200 घंटो की उड़ान का अनुभव है। अपने 35 साल के कैरियर में एक जगुआर दस्ते और दक्षिण पश्चिमी सेक्टर में एक प्रमुख वायुसेना शिविर की कमान संभाल चुके हैं। प्रतिष्ठित एनडीए की कमान भी उनके हाथों में रह चुकी है। वर्ष 2013 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और वर्ष 2002 में वायुसेना मेडल मिला था। उन्होंने बांग्लादेश के कमांड एवं स्टाफ कालेज से स्टाफ कोर्स में मास्टर डिग्री हासिल की। राकेश कुमार सिंह भदौरिया के वायुसेना उपप्रमुख की कमान संभालने पर बाह क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Leave a comment