एंटरटेनमेंटलीक्स..(11 November 2021 Agra News) सूर्यवंशी बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म. 5 दिन में किया 100 करोड़ का कलेक्शन पार….
कमाल का कलेक्शन
कोरोना काल के बाद से ही फिल्मों को थियेटर में देखना एक सपना सा हो गया था. सिनेमा बंद होने के कारण लोग ओटीटी की ओर रुख करने लगे. लेकिन दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने साबित कर दिया कि लोग आज भी थियेटर और मल्टीप्लैक्स में मूवी देखना पसंद करते हैं. दिवाली पर रिलीज हुई सूर्यवंशी ने बाक्स आफिस पर अब तक पकड़ बनाई हुई है. कोरोना जैसे पैनडेमिक के बाद सूर्यवंशी पहली फिल्म है जिसका सबसे ज्यादा कमाई और सबसे हिट फिल्म का रिकार्ड प्रदर्शन है. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हुई थी और इसी वीकेंड में 6 दिनों का नेट कलेक्शन 112.36 करोड़ हो गया है. भरपूर तरह से लोगों का प्यार मिल रहा है और लोगो की भीड़ सिनेमा हॉल में लगी हुई है. अगले वीकेंड सिनेमा हॉल में कोई भी फिल्म नहीं लग रही है ऐसे में सुर्यवंशी फिल्म के 150 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है.
150 करोड़ का आंकड़ा छूने की संभावना
5 नवंबर को सिनेमा घरों में लगी सुर्यवंशी क्या पता था कि इस कदर हिट होगी की 100 करोड़ का कलैक्शन 5 दिन में ही पार कर देगी. कलेक्शन की अगर बात करें तो निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कल यानी बुधवार को फिल्म ने 9.55 करोड़ का कलेक्शन किया और जिसके बाद 6 दिनों का टोटल कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया है जो की 112.36 करोड़ है. फिल्म ने रिलीज होते ही दो दिनों के अंदर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अगले वीकेंड भी कोई फिल्म नहीं लग रही है तो सूर्यवंशी फिल्म के 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की संभावना है.