रविवार शाम करीब 6:30 बजे सीकरी के स्मारकों को देखने के बाद दक्षिण अफ्रीका से आए पर्यटकों का 15 सदस्यीय दल गुलिस्तां कांप्लेक्स स्थित पार्किंग पहुंचा था। दल में शामिल पर्यटक गुलिस्तां सुलभ शौचालय में फ्रेश होने चले गए। अन्य सभी पर्यटक तो बाहर आ गए, लेकिन जैनी शौचालय में ही रह गई। इसी बीच वहां तैनात कर्मचारी बिना चेक किए ही शौचालय में बाहर से ताला लगाकर चला गया। पर्यटकों को जैनी के साथ न होने की जानकारी बस में गिनती होने के बाद हुई। इसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब आधा घंटे तक जैनी को ढूंढते हुए वह शौचालय पहुंचे। वहीं, जैनी ने जब अपने को शौचालय में बंद पाया, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर सुपर मार्केट के दुकानदारों और गाइडों ने दरवाजे का ताला तोड़कर जैनी को बाहर निकाला। शौचालय में बंद होने से पर्यटक की स्थिति खराब होने लगी थी। बाहर आने के बाद ही उसने राहत की सांस ली।
गुलिस्तां कांप्लेक्स के प्रभारी संगीत गर्ग ने बताया कि शौचालय का संचालन सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा है। घटना की जानकारी पर कर्मचारी को माफी मांगने भेजा था, लेकिन तब तक पर्यटक जा चुकी थी। संस्था से इस बारे में जवाब मांगा जा रहा है।
Leave a comment