आगरा में 51 ग्राम पंचायत सदस्य हैं। ऐसे में 26 सदस्य का बहुमत लेने वाला ही अध्यक्ष चुना जाएगा। जनवरी के प्रथम सप्ताह में जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना है। इसके लिए अभी से ही जोड तोड शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद बसपा समर्थित 28 पंचायत सदस्य के जीतने का दावा किया था। अब अध्यक्ष पद के लिए समीकरण बदलने लगे हैं।
करोडों में लगेगी बोली
जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों ने लाखों रुपये खर्च किए थे। अब रुपये कमाने का समय आ गया है। अध्यक्ष पद के लिए अपना वोट देने को ग्राम पंचायत सदस्यों की बोली लगती है। 10 से 15 लाख रुपये और लग्जरी गाडी का आॅफर दिया जाता है, इसके बाद भी वे अपना समर्थन देते हैं। इस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए करोडों की बोली लगने जा रही है।
Leave a comment