छात्र संघ चुनाव 18 दिसंबर को हैं। सपा छात्र सभा से अध्यक्ष पद पर गौरव शर्मा, भूरी सिंह और जिलाध्यक्ष आलोक यादव के भाई आशीष यादव ने दावेदारी की थी। आशीष यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव राहुल पाराशर खुलकर भूरी सिंह के समर्थन में आ गए और उसे निर्दलीय प्रत्याशी खडा कर प्रचार शुरू कर दिया। इस पर सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान ने राहुल पाराशर को निष्कासित कर दिया है। इसके कुछ देर बाद ही गौरव शर्मा ने एबीवीपी की सदस्यता ले ली।
प्रदीप चाहर के निर्दलीय मैदान में आने से एबीवीपी को झटका
एबीवीपी से प्रदीप चाहर और ऋषि सिसोदिया ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी, ऋषि को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदीप चाहर निर्दलीय मैदान में उतर आए हैं, उनके समर्थन में कई एबीवीपी कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं। इससे एबीवीपी की मुश्किलें बढ गई हैं।
एनएसयूआई के सामने संकट
एनएसयूआई ने आईईटी के क्रष्ण मणि त्रिपाठी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है, आईईटी से होने के साथ ही वह पूर्वांचल का है। मगर एनएसयूआई का छात्र संगठन मजबूत न होने से चुनाव आसान नहीं है।
आप की महिला प्रत्याशी से उम्मीद
आप पार्टी ने महिला प्रत्याशी रंजना यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। वह एक मात्र महिला प्रत्याशी हैं, लेकिन आप छात्र विंग संगठन मजबूत नहीं है, ऐसे में चुनाव जीतने के लिए कडी मेहनत करनी होगी।
Leave a comment