आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा में 12 साल की बालिका के साथ गैंगरेप. अस्पताल में भर्ती. सपा नेता ने कहा—इस सरकार में बहन बेटियां नहीं है सुरक्षित. बेहतर इलाज की मांग की
घटना को लेकर सपाइयों ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला
आगरा के थाना एत्माउददौला क्षेत्र के शाहदरा में रविवार को 12 साल की बालिका के साथ गैंगरेप के मामले में सपाइयों में आक्रोश है. सपा नेता रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स दोपहर में लेडी लॉयल अस्पताल पहुंचे, जहां बच्ची को भर्ती कराया गया है. सपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में जंगलराज क़ायम है. बहन-बेटियों सुरक्षित नहीं है. उनके साथ रोज़ाना बलात्कार की घटनायें हो रही हैं. अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने्र कहा कि दोपहर एक बजे अस्पताल लाई गयी लड़की का 4 बजे इलाज शुरू किया जाता है.उन्होंने इसको लेकर सीएमओ व डॉक्टरों से बात कर बच्ची को तुरंत इलाज मुहैया कराने के साथ बेहतर इलाज की. इस दौरान उनके साथ पप्पू राघव, मुईंन बाबुजी, मुकेश यादव, काले कुरैशी, मुबीन उसमानी, मानू उसमानी, मोहित सूरी, जीशान निज़ाम, तनवीर अली, काशिफ़ उद्दीन, मोहम्मद शोएब एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
तीन आरोपी हिरासत में लिया
बता दें कि आगरा के थाना एत्माउददौला क्षेत्र के शाहदरा में रविवार को 12 साल की बालिका को पडोसी युवक ने घर पर बुलाया, उसे पकड लिया, युवक ने अपने साथियों के साथ बालिका से गैंगरेप किया। बालिका रोते हुए अपने घर पहुंची, उसने परिजनों को बताया कि पडोसी युवक ने अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
मेडिकल कराया गया
बालिका के साथ गैंगरेप करने के आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया है, एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। बालिका का मेडिकल कराया जा रहा है।