आगरालीक्स…(6 September 2021 Agra News) आगरा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. परिजनों से भी मिले
पूर्व महानगर अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि
आज पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन के आवास धौलपुर हाउस पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. यहां उन्होंने उनके परिजनों से की मुलाक़ात. रईस उद्दीन के पुत्र महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स को सांत्वना देते हुए कहा कि तुम अपने पिता की तरह मेहनत करो और आगे बढ़ों, पूरी समाजवादी पार्टी तुम्हारे साथ खड़ी है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां रईस उद्दीन के पार्टी के साथ बिताय पलों की बड़ी स्क्रीन पर पुरानी यादें देखीं और मौजूद सभी नेतागणों को बताया कि समाजवादी पार्टी का आगरा में पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 1996 में भी रईस उद्दीन के कार्यकाल में हुआ और अब तक का आख़िरी राष्ट्रीय अधिवेशन 2017 में भी रईस उद्दीन के कार्यकाल में हुआ. उनके जाने से पार्टी को बहुत क्षति हुई है. वह पार्टी के काफी सीनियर लीडर थे. अब तुम्हें अपने परिवार के साथ पार्टी को भी देखना है.