
तीन दिन पहले दिया सपा मुखिया को दिया हाजिर होने का सम्मन
अंकित गोयल कुलपहाड़ में सुनील अग्रवाल के मकान में रहते हैं। उन्होंने तीन दिन पहले मुलायम के रेप के पर बयान को संज्ञान में लेते हुए अदालत में हाजिर होने का सम्मन जारी किया था। जिला जज ने इस पर सुनवाई तक रोक लगा दी है। रविवार की रात युवजन सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ यादव ने सुनील अग्रवाल को फोन कर कहां कि सुबह तक जज से मकान खाली करा लो। सुनील ने फोन काल टेप कर सोमवार को अंकित गोयल को दिए प्रार्थना पत्र में अपने व उनके परिवार की सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर की है। फिलहाल कोतवाली में मामले की सूचना नहीं दी गई।
सपा जिलाध्यक्ष का समर्थन
मीडिया की खबरों के अनुसार भागीरथ यादव ने फोन पर बात करने से इन्कार किया है। सपा जिलाध्यक्ष बाबू मंसूरी का कहना है कि भागीरथ यादव ने कोई गलत बात नहीं की है। दरअसल सुनील अग्रवाल भी व्यापार सभा के उपाध्यक्ष हैं। भागीरथ ने उनसे कहा था कि आप सपा के पदाधिकारी हैं और सपा प्रमुख के साथ कोई कुछ कर रहा है तो उससे घर खाली करवाइए। धमकी नहीं दी गई है। आराम से बात की गई है।
Leave a comment