Special booths started for women in Agra, vaccine will be available without crowd#agranews
आगरालीक्स….(7 June 2021 Agra News) आगरा में महिलाओं के लिए शुरू हुए स्पेशल बूथ, बिना भीड़ लगेगी वैक्सीन. 7 केंद्रों पर कोवैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर
56 केंद्रों पर वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन के लिए सोमवार से दो महिला स्पेशल बूथ शुरू हो गए हैं. लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय और बरौली अहीर स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, सात केंद्रों पर लग रही कोवैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड लगाई जा रही है। सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि 56 केंद्रोंं पर वैक्सीन लगाई जा रही है। महिला स्पेशल और अभिभावक स्पेशल केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो गया है। महिला स्पेशल केंद्र लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय और हेल्थ सेंटर बरौली अहीर में है। अभिभावक स्पेशल केंद्र एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम और अंजना सेवा केंद्र, कर्मयोगी में है।
इन केंद्रों पर कोवैक्सीन
एसएन मेडिकल कालेज
शहरी स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी
शहरी स्वास्थ्य केंद्र मोती महल
शहरी स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुरा
शहरी स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज प्रथम
शहरी स्वास्थ्य केंद्र बुंदूकटरा
शहरी स्वास्थ्य केंद्र विभव नगर