नईदिल्लीलीक्स… श्रीलंका की दूसरे वनडे में मजबूत शुरुआत के बाद दो विकेट जल्दी गंवाए। कुलदीप और अक्षर ने आते ही विकेट झटके।
मैच हारी तो श्रीलंका सीरीज भी गंवाएगी
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे में टॉस श्रीलंका ने जीता।
चहल चोटिल, कुलदीप को मौका
इस मैच में एक बदलाब किया गया। भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल को चोट लगने के कारण बाहर कर दिया उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया।
सूर्या और ईशान किशन फिर खाली हाथ
भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को खेलने का मौका इस बार भी नही मिला।
श्रीलंका को सौ के स्कोर के बाद लगातार झटके
श्रीलंका ने पहला विकेट जल्द खोने के बाद स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया लेकिन बाद में कुलदीप यादव ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। एक विकेट रन आउट हो गया। समाचार लिखे जाने तक 21.4 ओवर में चार विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे।
भारतीय टीम और श्रीलंका की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमराम मलिक, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंकाई टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमार, कसुन राजिथा.