आगरालीक्स…(6 September 2021 Agra News) ब्रज में अब श्री राधारानी के जन्मोत्सव का उत्साह, तैयारियां शुरू. बरसाना में ब्रहृमगिरी पर्वन पर विराजमान हैं लाडली जी. जानिए कब है श्री राधाष्टमी….
14 सितंबर को है श्री राधाष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम के बाद अब ब्रज में एक बार फिर से किसी के जन्म को लेकर उत्साह फैला हुआ है. ये कोई और नहीं बल्कि श्रीराधारानी जी हैं. ब्रज में श्री राधारानी जी के जन्मोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. बरसाना के ब्रहृमगिरी पर्वत पर विराजमान लाडली जी के दर्शनों के लिए इस समय लोगों की भीड़ लग रही है. सुबह से शाम तक दर्शनों के लिए हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं. दिन में पट बंद होने पर आंगन में भजन कीर्तन का ऐसा दौर शुरू होता है जो कि मन को भा जाता है. श्री राधाष्टमी इस बार 14 सितंबर को मनाई जाएगी. ऐसे में इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन द्वारा इसको लेकर लोगों के साथ बैठक भी आयोजित की गई है.
बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री
अगर आप इस बार श्री राधाअष्टमी पर लाडली जी के दर्शनों के लिए जाने वाले हैं तो इसको लेकर आपको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. प्रशासन द्वारा साफ—साफ निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहंी मिलेगा. मंदिर के रिसीवर को 50 हजार मास्क और स्वास्थ्य विभाग को 20 हजार मास्क खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की गई हैं. शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह ने राधाष्टमी को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. राधारानी मंदिर मार्ग वन वे रहेगा. भंडारे कस्बे के बाहर ही लगाए गाएंगे. पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही है.